कोरोना को मात देकर 188 मरीज हुए स्वस्थ

गुरुग्राम, 24 मई ( जिले में मंगलवार को 188 संक्रमित मरीज कोविड को मात देकर स्वस्थ हो गए। इसी के साथ संक्रमण से जंग जीतकर ठीक होने वालों की संख्या 271692 तक पहुंच गई।

कोरोना को मात देकर 188 मरीज हुए स्वस्थ

गुरुग्राम, 24 मई । जिले में मंगलवार को 188 संक्रमित मरीज कोविड को मात देकर स्वस्थ हो गए।
इसी के साथ संक्रमण से जंग जीतकर ठीक होने वालों की संख्या 271692 तक पहुंच गई। हालांकि, जिले में नए


संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 165
नए मरीजों की पहचान की।

जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 273339 हो गई है। संक्रमण दर भी
मंगलवार को 4.68 फीसदी दर्ज की गई।


कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में अब 639 रह गई है। इनमें से 631 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन
में हैं, जबकि आठ मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। नए संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए जिला


स्वास्थ्य विभाग का सघन जांच अभियान लगातार जारी है।

कोरोना जांच के लिए जिले में मंगलवार को 3529
नमूने लिए गए। इनमें से 1448 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई्र

, जबकि 2081 नमूने
आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1607 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी सरकारी लैब से आना बाकी है।