ग्राम समाज की भूमि से कटे पेड़ मामले में अब तक नही हुई कोई कार्यवाई

स्योहारा : ग्राम बुढ़नपुर मौजा काजीपुरा में ग्राम समाज की भूमि से दबंग लकड़ी माफियाओं द्वारा 25 से 30 पेट काट लिए गए थे। यह ख़बर ना जाने कितने अखबारों की सुर्खियों छाई रही परन्तु इसके बाद भी इस मामले से सम्बंधित अधिकारी चुप्पी साधे नज़र आ रहे

ग्राम समाज की भूमि से कटे पेड़ मामले में अब तक नही हुई कोई कार्यवाई

स्योहारा : ग्राम बुढ़नपुर मौजा काजीपुरा में ग्राम समाज की भूमि से दबंग लकड़ी माफियाओं द्वारा 25 से 30 पेट काट लिए गए थे।

यह ख़बर ना जाने कितने अखबारों की सुर्खियों छाई रही परन्तु इसके बाद भी इस मामले से सम्बंधित अधिकारी चुप्पी साधे नज़र आ रहे हैं। वहीं देखा जाए तो लड़की माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द थे कि

रातों रात बिना अनुमति ग्राम समाज की भूमि में लगे लगभग 25 से 30 पेड़ काट कर लेकर ऐसे फरार हुए कि ना वन विभाग को भनक पड़ी ना ही क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी को और हैरत की बात तो ये है कि रात्रि में

गश्त करती पुलिस की भी नज़र इन लड़की माफियाओं पर नही पड़ी। यह सब देख ऐसा लगता है। कि लड़की माफियाओं ने लिप्टिस के पेड़ जिस गाड़ी में लोड किए हो उस पर मिस्टर इण्डिया की घड़ी बाँध दी

हो जिसके कारण इस मामले से सम्बंधित हर अधिकारी को कुछ दिखा ही नही। और अधिकारियों की बात बहुत दूर की रही ग्राम बुढ़नपुर प्रधान भी इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे हैं। अब देखने

वाली बात ये हैं कि यह मामला बीते काफी समय हो गया है। पर तब से अब तक अधिकारियों का एक जवाब सुनने में आता रहता है कि मामले की जाँच चल रही है व लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कानूनी

कार्यवाई की जाएगी। पर सवाल यह उठता है आख़िर कब तक इस मामले जाँच चलेगी और कब लड़की माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई होगी इसका जवाब अब तक नही मिल पा रहा है। लेकिन कुछ सुनने में

यह भी आया है की ग्राम बुढ़नपुर के मौजा काजीपुरा लांबा खेड़ा रोड पर कब्रिस्तान के सामने 20 शीशम के पेड़ खड़े है लकड़ी माफिया उसे भी काटने की फिराक में है जोकि  सड़क में आते हैं तथा वन विभाग के

अधिकारियों से मिलकर लकड़ी माफिया 20 शीशम के पेड़ काटने की फिराक में लगे हुए हैं अब देखते हैं अधिकारी इन लकड़ी माफियाओं पर क्या कार्यवाही करते हैं या फाइल दबी भी रह जाती है। इधर रेनी रोड

रफीपुर में एक बहुत बड़ा सिंबल  का पेड़ खड़ा हुआ है लकड़ी माफिया उसे भी काटने की फिराक में है।

अब यह देखना है वन विभाग के अधिकारी राज राजस्व विभाग के अधिकारी वह पुलिस अधिकारी इन

लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही करते हैं या नहीं या जांच के नाम पर कहकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं।