जम्मू में जाली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार

जम्मू, 26 फरवरी ( जम्मू में शनिवार को एक पूर्व आतंकवादी समेत पांच लोगों को 2.15 करोड़ रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू में जाली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार

जम्मू, 26 फरवरी )। जम्मू में शनिवार को एक पूर्व आतंकवादी समेत पांच लोगों को 2.15


करोड़ रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी
दी।


अधिकारी ने बताया कि बठिंडी इलाके से मिली एक गुप्त सूचना के बाद वाहन रोके जाने पर पांच
लोगों के पास से नकली नोटों के साथ तीन चेक बुक और पांच लाख रुपये नकदी भी जब्त की गई।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से चार कश्मीर और एक दिल्ली का है। इनकी
पहचान श्रीनगर के नजीर अहमद और मंजूर अहमद, पुलवामा के रियाज अहमद, शोपियां के बासित


और दिल्ली के द्वारका निवासी मोहम्मद नैमुल्ला के रूप में की गई।


अधिकारी ने बताया, ‘’नजीर आतंकवाद से जुड़े एक मामले में छह साल से तिहाड़ जेल में बंद था
और वहां वह नैमुल्ला के संपर्क में आया था।’

उन्होंने बताया कि बहू किला थाने को कुछ लोगों के बारे में सूचना मिली थी कि उनके पास ‘‘निम्न
गुणवत्ता वाले भारतीय मुद्रा नोट हैं जिनका

इस्तेमाल अवैध उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।’’
फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।