दबंगो ने किसान के घर में घुसकर की मारपीट

स्योहारा : दो दबंग व्यक्तियों ने एक किसान के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूक व तमंचे से फायर कर दिया। हथियार लेकर घर में घुसे व्यक्तियों का वीडियो वायरल हो गया ।

दबंगो ने किसान के घर में घुसकर की मारपीट

स्योहारा : दो दबंग व्यक्तियों ने एक किसान के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूक व  तमंचे से फायर कर दिया।

हथियार लेकर घर में घुसे व्यक्तियों का वीडियो  वायरल हो गया ।

घटना से पीड़ित व्यक्ति का परिवार डरा हुआ है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन से  न्याय की गुहार लगाई है । छह दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी व्यक्ति के खिलाफ  कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है ।


 मामला थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुरी का है। गांव निवासी प्रीति देवी पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीती 8 सितंबर को सुबह करीब 6  बजे गांव का  ही राजेंद्र सिंह व उसका

 भतीजा सौरभ अपनी एक लाइसेंसी बंदूक व तमंचा लेकर उनके घर पर पहुंच गए। घर का गेट बंद होने पर उन दोनों लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गए। प्रीति देवी ने बताया कि इससे पहले उसके

 परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते कि उक्त दोनों लोगों ने उसके पति अनिल के साथ गाली गलौज व

मारपीट करते हुए एक-एक फायर झोंक दिया। घटना से पीड़ित के परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद पीड़िता की सास सुशीला देवी ने जब अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो उक्त दोनों लोगों ने

उसके साथ भी मारपीट की।  इस दौरान घटना की वीडियो मोबाइल में कैद होने के बाद वायरल हो गई। जिसके बाद दोनों दबंग चाचा भतीजे उसके  परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।

 पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि उसका खेत दबंगों के खेत के पास है। उक्त लोगों के खेत में पानी चल रहा था जो टूट कर उसके खेत में पहुंच गया। दबंगों ने जब अनिल के खेत में पानी देखा तो वह आग बबूला

हो गए और उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना से डरे सहमे पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन से आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की ।  थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का

कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बंदूक वाले प्रकरण में भी लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।