नौकरी छूटने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

नोएडा, 04 जुलाई ( मानसिक तनाव लगातार लोगों की जान ले रहा है। मानसिक तनाव में आकर लोग घातक कदम भी उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 82 में सामने आया है।

नौकरी छूटने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

नोएडा, 04 जुलाई  मानसिक तनाव लगातार लोगों की जान ले रहा है। मानसिक तनाव में
आकर लोग घातक कदम भी उठा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 82 में सामने आया है।


नौकरी छूटने से परेशान एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मानसिक
तनाव के चलते अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी।

सेक्टर-82 केंद्रीय विहार में विकास नामक युवक अपने बड़े भाई के साथ रह रहा था। शाम के समय जब
उसके भाई घर पहुंचे तो विकास उन्हें फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर


पहुंची थाना फेस-2 पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से पुलिस को
एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में विकास ने नौकरी छूटने के बाद बेरोजगारी के कारण


आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस को जांच में पता चला है कि विकास व उसके बड़े भाई एक ही
कंपनी में काम करते थे।

कुछ दिनों पूर्व विकास की नौकरी छूट गई थी। काफी प्रयासों के बावजूद उसे
दूसरी नौकरी नहीं मिल रही थी।


परिजनों से विवाद में दी जान
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में किराए पर रहने वाले बक्सर बिहार निवासी पप्पू पांडे ने अपने


कमरे में फांसी लगा ली। पप्पू को फंदे पर लटका देखकर परिजनों ने उसे नीचे उतारा और उपचार के
लिए प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे,

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में
पुलिस को पता चला है

कि पप्पू का अपने परिजनों से वाद विवाद हो गया था। इस बात से गुस्सा होकर
वह फांसी के फंदे पर झूल गया।


आत्महत्या की दो घटनाएं थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हुई। सुत्याना गांव में अपने चाचा चाची के साथ
किराए पर रहने वाला हरदोई निवासी हर्षवर्धन उर्फ शानू अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।


हर्षवर्धन एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वहीं कुलेसरा के संजय विहार कॉलोनी में रहने वाले पिंटू
पुत्र कैलाश चंद त्रिपाठी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिंटू मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला था और कुलेसरा में
अपने मामा के साथ किराये पर रह रहा था।


ट्रेन की चपेट में आकर मरा
थाना दनकौर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक


की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दनकौर जीआरपी को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने
से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त


कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर उसे
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। जीआरपी ने
आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना दी है।