बारिश ने बिगाडे हालात

मथुरा, 29 जुलाई (पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है। मुख्य बाजार से लेकर सब्जी मंडी, कई कॉलोनियों तक पानी भर गया है।

बारिश ने बिगाडे हालात

मथुरा, 29 जुलाई ( पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन
गई है। मुख्य बाजार से लेकर सब्जी मंडी, कई कॉलोनियों तक पानी भर गया है। इससे दुकानदारी भी


पूरी तरह प्रभावित है। कई दिनों से शहर में रुक रुक कर बारिश हो रही है। मैन बाजार, सब्जी मंडी,
लाठी बाजार और कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भरा नजर आया। कृष्णा विहार कॉलोनी की मुख्य


सड़क पर एक से डेढ़ फुट पानी भरा है। शनिवार को दुकानदारों ने दुकानें तो खुली, मगर बारिश और
जलभराव होने के कारण ग्राहक घरों से नहीं निकले और बाजार में सन्नाटा रहा। शहर की करीब आधा


दर्जन से अधिक कालौनियों में जबरदस्त जलभराव रहा। जिससे लोगों का आवागमन बंद हो गया। इस


लेकर लोग जिम्मेदारों को कोसते रहे। लोगों का कहना था कि निचली बस्तियों (कॉलोनियां) की हालत
की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है।