मथुरा-वृंदावन के शिल्प का भी हो सकता है कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल

नई दिल्ली, 23 मार्च सरकार ने कहा है कि जिस तरह से साड़ी आदि वस्त्रों में ओडिशा, कन्नड आदि क्षेत्रों के शिल्प का इस्तेमाल किया जा रहा है

मथुरा-वृंदावन के शिल्प का भी हो सकता है कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल

नई दिल्ली, 23 मार्च  सरकार ने कहा है कि जिस तरह से साड़ी आदि वस्त्रों में ओडिशा, कन्नड आदि
क्षेत्रों के शिल्प का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी तरह से मथुरा और वृंदावन तथा अन्य क्षेत्र की कला को भी इस
उद्योग में महत्व देने पर विचार किया जाएगा।


कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि उनका मंत्रालय इस तरह की
कलाओं को महत्व देने के लिए काम कर रहा है और उन्हें बढावा दे रहा है

और उन्हें इस बारे में यदि कोई प्रस्ताव
मिलता है तो उस पर उनका मंत्रालय विचार करेगा।

उनका कहना था कि यह देश के शिल्प की मजबूत परंपरा है
और इसका इस्तेमाल कपड़ों पर किया जाएगा।


कपड़ा मंत्री ने कहा कि कलाओं को टेक्स्टाइल के माध्यम से लगातार प्रदर्शित किया जा रहा है और इस बारे में
कोई भी प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा।