भारतीय जेलों में विदेशी मूल के 4926 कैदी : केंद्र

नई दिल्ली, 23 मार्च सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि देश भर की विभिन्न जेलों में विदेशी मूल के 4926 कैदी बंद हैं जिनमें 1140 कैदियों की विभिन्न मामलों में दोषसिद्धि हो चुकी है।

भारतीय जेलों में विदेशी मूल के 4926 कैदी : केंद्र

नई दिल्ली, 23 मार्च सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि देश भर की विभिन्न जेलों में
विदेशी मूल के 4926 कैदी बंद हैं जिनमें 1140 कैदियों की विभिन्न मामलों में दोषसिद्धि हो चुकी है।


गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने उच्च सदन में पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि
अभी देश की विभिन्न जेलों में विदेशी मूल के विचाराधीन कैदियों की संख्या 3467 है।

उन्होंने बताया कि पश्चिम
बंगाल में ऐसे कैदियों की संख्या 1295 है जबकि दिल्ली में 400 और महाराष्ट्र में 380 है।

उन्होंने बताया कि ऐसे
कैदियों में सबसे अधिक संख्या बांग्लादेश के कैदियों की है।


मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के 1630, नाइजीरिया के 615 और नेपाल के 463 कैदी भारतीय जेलों में बंद हैं।


उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कैदियों के साथ मानवीय संवेदनाओं के साथ व्यवहार करती है और उन्हें कानूनी
सहायता मुहैया कराने के अलावा उनकी अन्य आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाता है।