राहिल का हिंदू युवती से निकाह कराने वाला मौलवी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 15 जुलाई (खोड़ा निवासी हिंदू युवती का धर्मांतरण के आरोपी मोहम्मद राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल से ऑनलाइन निकाह कराने वाले दिल्ली के मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राहिल का हिंदू युवती से निकाह कराने वाला मौलवी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 15 जुलाई (खोड़ा निवासी हिंदू युवती का धर्मांतरण के आरोपी मोहम्मद राहिल
उर्फ राहुल अग्रवाल से ऑनलाइन निकाह कराने वाले दिल्ली के मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया


है। पुलिस का कहना है कि मौलवी को पूछताछ के लिए खोड़ा थाने लाया गया था। मौलवी के खिलाफ
सुबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। खोड़ा के धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार होने वाला मौलवी


चौथा आरोपी है। इससे पूर्व खोड़ा पुलिस मोहम्मद रााहिल, अब्दुल्ला अहमद और मोहम्मद मुशीर को
गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


सूत्रों का कहना है कि खोड़ा में सामने आए धर्मांतरण के मामले में पुलिस की एसआईटी लगातार
छानबीन कर रही है। आरोपियों से मिले डाटा को खंगाला जा रहा है। जो सुबूत हाथ लगे हैं उनका


अध्यन कर धर्मांतरण गैंग से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जेल भेजे गए आरोपियों


की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जानकारी हाथ लगी थी कि मोहम्मद राहिल पूर्व से शादीशुदा था। उसने
अब्दुल्ला अहमद की फरीदाबाद निवासी साली इकरा से निकाह किया था।


इसके बावजूद राहिल ने खोड़ा निवासी युवती का न सिर्फ धर्मांतरण कराया बल्कि, उससे ऑनलाइन
निकाह भी कर लिया था। राहिल और युवती का निकाह दिल्ली की संगम विहार स्थित मस्जिद के


मौलवी शाहदमन द्वारा कराया गया था। यह बात भी सामने आई कि मौलवी को राहिल के बारे में पता
था कि वह पूर्व में हिंदू था और धर्मांतरण कर मोहम्मद राहिल बन गया था। मौलवी को राहिल के


शादीशुदा होने की भी जानकारी थी। इसके बावजूद मौलवी शाहदमन ने राहिल को मस्जिद में बुलाकर
खोड़ा निवासी युवती से ऑनलाइन निकाह कराया था।


पुलिस का कहना है कि बेशक राहिल के बहकावे में आकर युवती ने मुस्लिम समाज से जुड़ी क्रियाएं
करना शुरू कर दिया और धर्मांरण को स्वीकार कर लिया था, लेकिन उसके पास से धर्मांतरण का कोई


शपथ पत्र नहीं मिला है। जिसके आधार पर युवती का धर्मांतरण अवैध है। पुलिस का कहना है कि
पूछताछ के बाद सुबूतों के आधार पर मौलवी शाहदमन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मौलवी ने ही बुलाए थे निकाह के लिए गवाह, अब बनेंगे पुलिस के गवाह
सूत्रों की मानें तो पुलिस को जानकारी हाथ लगी है कि आरोपी मौलवी शाहदमन ने मोहम्मद राहिल और


युवती का ऑनलाइन निकाह कराने के लिए खुद ही गवाह बुलाए थे। यह गवाह भी मौलवी के जानकार
और दिल्ली के रहने वाले हैं। निकाह के दौरान मोहम्मद राहिल और युवती के परिजनों में से कोई मौजूद


नहीं था। मौलवी को राहिल के पूर्व से शादीशुदा होने और धर्मांतरण किए जाने की जानकारी थी। जबकि
राहिल ने खुद के शादीशुदा होने की बात न तो खोड़ा निवासी युवती को बताई थी और न ही अपनी

पत्नी इकरा से दूसरी शादी करने के संबंध में इजाजत ली थी। राहिल ने पत्नी इकरा और युवती दोनों
को धोखे में रखकर दूसरा निकाह किया था। जांच में सामने आया है कि मौलवी ने राहिल और युवती का


निकाह कराने के लिए उनके पिता से कोई इजाजत भी नहीं ली थी। ऐसे में मस्जिद की इंतजामिया
कमेठी ने इस निकाह को नियम विरूद्ध बताया है। साथ ही मौलवी के इस कृत्य को गलत ठहराया है।


वहीं, पुलिस का कहना है कि मौलवी द्वारा निकाह में बनाए गए गवाहों को पुलिस अब धर्मांतरण के
मामले में अपना गवाह बनाएगी।


पुलिस के पहुंचने से पूर्व फरार हो गया प्रोफेसर, फिर तलाशेगी पुलिस
धर्मांतरण के मामले में आगरा के प्रोफेसर का नाम सामने आने के बाद पुलिस की टीम उसे पकडऩे


अलीगढ़ पहुंची थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व प्रोफेसर फरार हो गया। इसके अलावा पुलिस ने
अलीगढ़ में अब्दुल्ला अहमद के एक साथी को भी ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन वह भी ट्रेस नहीं हो


सका। बताया गया है कि इन दोनों संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। मौलवी की
भांति इन्हें भी पकडक़र पूछताछ की जाएगी और सुबूत मिलने पर इन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता


है। पुलिस का कहना है कि प्रोफेसर के अलावा दिल्ली का एक डॉक्टर भी रडार पर है। यह डॉक्टर
अब्दुल्ला के संपर्क में था। गिरफ्तारी के दौरान अब्दुल्ला ने इसी डॉक्टर से मदद मांगी थी।


डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक यादव ने बताया कि आरोपी राहिल का खोड़ा निवासी युवती से ऑनलाइन
निकाह कराने वाले दिल्ली के मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शाहदमन संगम विहार दिल्ली


की मस्जिद में मौलवी है। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने मौलवी के कृत्य को नियम विरूद्ध और
गलत बताया है। धर्मांतरण मामले में अभी कई अन्य लोग भी पुलिस की रडार पर हैं।