रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे साढे तीन लाख रुपये

मुरादनगर, 02 मार्च । रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव सरना निवासी एक युवक से 3.5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे साढे तीन लाख रुपये

मुरादनगर, 02 मार्च । रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव सरना निवासी
एक युवक से 3.5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर आरोपी युवक


को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने पुलिस कमिशनर को शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज
कराने की मांग की है।

गांव सरना निवासी सौरभ त्यागी परिवार सहित रहते है। सौरभ त्यागी ने
बताया कि कई माह पहले मेरी मुलाकात गांव भनेड़ा निवासी एक युवक से हुई। युवक ने कहा कि


मेरी रेलवे विभाग के एक बडे अधिकारी से अच्छी सांठगाठ है और वह नौकरी लगवा देगा। इसके बाद
सौरभ युवक की बातों में आ गया। दोनों के बीच पैसे का सौंदा तय हो गया। सौरभ त्यागी ने उक्त


युवक को साढे तीन लाख रुपये की नकदी दे दी और बाकी रकम नियुक्ति पत्र आने के बाद देने की
बात तय हुई। कई माह बीत जाने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र नहीं आया तो सौरभ ने उक्त युवक


को फोन किया और नौकरी के बारे में जानकारी ली। लेकिन युवक इधर उधर की बात करने लगा।
उक्त युवक ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। पैसे वापस मांगने पर आरोपी युवक सौरभ त्यागी को


परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कमिशनर से
की है। कमिशनर से मुरादनगर पुलिस को जांच कर रिपोर्ट मांगी है।