छात्रों को दिलचस्प तरीके से मिलेगा गणित और हिंदी का ज्ञान

नोएडा, 02 जनवरी ()। जिले के 214 परिषदीय विद्यालयों कक्षा छह से आठवीं तक गणित और हिंदी विषय को दिलचस्प तरीके से पढ़ाने के लिए नए सत्र में 50 दिन का विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है।

छात्रों को दिलचस्प तरीके से मिलेगा गणित और हिंदी का ज्ञान

नोएडा, 02 जनवरी ( जिले के 214 परिषदीय विद्यालयों कक्षा छह से आठवीं तक गणित
और हिंदी विषय को दिलचस्प तरीके से पढ़ाने के लिए नए सत्र में 50 दिन का विशेष कार्यक्रम तैयार


किया गया है। इसके तहत नए सत्र के शुरुआती 50 दिनों तक उपचारात्मक कैंप का आयोजन किया
जाएगा।

इससे विद्यार्थी संबंधित विषय की मूलभूत अवधारणाओं को समझकर आत्मसात कर सकेंगे।
विभिन्न सर्वे और स्कूलों की रिपोर्ट के आधार पर देखा गया है

कि कोरोना महामारी में गणित और
भाषा संबंधी विषय में छात्रों की स्थिति बिगड़ी है।


राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने गणित विषय की उपचारात्मक कक्षाओं के लिए
जिला स्तरीय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में 370 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण


मिला है, यह जिला स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
ने बच्चों तक अधिक रुचिकर और प्रभावी तरीके से गणित को पहुंचाने के लिए यह योजना तैयार की


है, इसका लाभ शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्र व छात्राओं को मिलेगा। गणित और हिन्दी विषयों में
लर्निंग गैप को दूर करने के लिए नए सत्र की शुरुआत से 50 दिनों तक कैंप का आयेाजन किया


जाएगा, ताकि सभी बच्चे संबंधित विषयों की मूलभूत अवधारणाओं को समझकर आत्मसात कर सकें।
इसके लिए कक्षा छह से आठवीं तक के शिक्षकों के लिए हस्तपुस्तिका और बच्चों के लिए कार्य


पुस्तिकाओं का विकास यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से किया गया है। इसके तहत गणित विषय की
मूलभूत सिद्धांतों को रोचक तरीके से विभिन्न गतिविधियों के माध्‍यम से सिखाया जाएगा। प्रत्येक


छात्र को न्यूनतम अहर्ता के तहत दोनों विषयों की पढा़ई कराई जाएगी।


गणित की बारीकियां समझना जरूरी: अक्सर थोड़ी मेहनत के बाद छात्र अन्य विषयों की पढ़ाई कर
परीक्षा के लिए तैयारी अच्छी कर लेते हैं, लेकिन गणित ऐसा विषय है, जिसके लिए प्रैक्टिस की


जरूरत पड़ती है। कोरोना काल में छात्रों का गणित बिगड़ गया है। बीते वर्ष हुए एक सर्वे के अनुसार
कक्षा तीन, पांच, आठ और दसवीं में 10 प्रतिशत से कम छात्रों का गणित में उच्च शैक्षिक स्तर है।


इसी गैप को कम करने के लिए यह योजना तैयार की गई है। निपुण भारत मिशन के तहत भाषा
और गणित पर छात्रों की पकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते सत्र में


कक्षा तीन तक के छात्रों को इनमें निपुण बनाया गया था, इनके मूल्यांकन को लेकर नेट परीक्षा का
भी आयोजन किया गया है,

हालांकि अभी तक इस परीक्षा के नतीजे सामने नहीं आए हैं। जल्द ही
शासन से छात्रों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी दी जाएगी।


उपचारात्मक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित हुई : सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को
उपचारात्मक शिक्षा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नोडल प्रधानाचार्य और


शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य अमित कुमार ने बताया कि कार्यशाला के तहत कार्यक्रम में

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थीयो को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना
पर विचार किया गया। सभी शिक्षाकों ने अपनी समस्या और सुझाव प्रस्तुत किए।