ऑनलाइन पलंग बेचने के नाम पर 25 हजार की ठगी

नोएडा, 29 मई । साइबर ठग ने एक महिला को ऑनलाइन पलंग बेचने के बहाने 25 हजार रुपये की ठगी कर ली।

ऑनलाइन पलंग बेचने के नाम पर 25 हजार की ठगी

नोएडा, 29 मई । साइबर ठग ने एक महिला को ऑनलाइन पलंग बेचने के बहाने 25 हजार रुपये की
ठगी कर ली। आरोपी ने महिला से एडवांस रुपये लेकर न तो पलंग दिया औ न ही पैसे वापस किए। अब आरोपी


पैसे वापस मांगने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में उसके खिलाफ सेक्टर 24 थाने
में शिकायत दी गई है।


पुलिस को दी शिकायत में नीलू शर्मा ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 11 में रहती है। उनके पति सोनू


एक निजी कंपनी में मैनेजर है। सोनू का कहना है कि कुछ समय पहले उनकी पत्नी ने इंटरनेट से मोबाइल नंबर
लेकर एक व्यक्ति को कॉल किया।

महिला ने उससे पलंग खरीदने की बात कही। आरोपी ने कहा कि वह ऑनलाइन
ऑर्डर लेकर फर्नीचर बेचता है।

आरोपी ने कहा कि वह उनके पते पर पलंग पहुंचा देगा। इस पर आरोपी ने महिला
से कहा कि उन्हें एडवांस भुगतान करना होगा।

इस पर महिला ने उसके द्वारा बताए गए फोन पे नंबर पर 25
हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

कई दिन बीतने के बाद आरोपी ने पलंग नहीं भेजा। जब उससे मोबाइल पर बात की
गई तो उसने पैसे व पलंग देने से इनकार कर दिया।

अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। जांच में पता
चला है कि आरोपी का नाम माता प्रसाद है।

वह दिल्ली के मुनिरका में रहता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर
मामले की जांच शुरू कर दी है।